JAC Jharkhand 10th, 12th Result 2022 | Maharashtra Political Crisis | वनइंडिया हिंदी *Bulletin

2022-06-21 2,989

Maharashtra political crisis LIVE: There is a big crisis in the ruling Maharashtra Vikas Aghadi. Minister Eknath Shinde and about 30 other ruling alliance MLAs have fled to neighbouring BJP-ruled Gujarat and are holed up at a Surat hotel. The Shiv Sena is putting on a brave face. Its leaders claim that they have got in touch with Eknath Shinde.

Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आज पूरे दिन उथल-पुथल मची रही। उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सरकार के क़रीब 30 विधायक पहुंच से दूर हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि वो गुजरात के होटलों में मौजूद हैं। इन विधायकों में सबसे बड़ा नाम महाराष्ट्र सरकार में शहरी मामलों के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का है। एकनाथ शिंदे कथित तौर पर अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं। इस बीच मिलिंद नार्वेकर ने गुजरात के होटल में पहुंचने के बाद वार्ता के दौरान एकनाथ शिंदे की सीएम उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) से फोन पर बात करवाई। बताया जा रहा है कि दोनों की बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 35 विधायक हैं। उन्होंने सीएम के सामने शर्त रखी कि अगर वो बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, तो पार्टी नहीं टूटेगी। इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी सीएम पद पर नजर नहीं है।

#EknathShinde #UddhavThackeray #AgnipathScheme